आज भारत में एक ऐतिहासिक दिन का पदार्पण हो चुका है यहाँ मेरा इशारा FORMULA ONE कार रेसों की ओर है... .....जी हाँ आज से भारत जैसे विकास शील देश ने भी FORMULA ONE रेसों का सफल आयोजन कर ही लिया है.......यानि की आज हम भी अमेरिकी और यूरोपी देशों की तरह ही ऊँचे शौक रखने की फेहरिस्त मे शामिल हो चुके हैं.......आज इस एलीट स्पोर्ट को भारत मे लाने पर ही लगभग दो हज़ार करोड़ रुपये भी खर्चाये जा चुके हैं.............और हमारे पडौस ग्रेटर नोएडा मे ही आज एक विश्व का सबसे बेहतरीन मोटर कार रेसिंग ट्रेक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट स्थापित हो चुका है...........ये ट्रैक लगभग 125 एकड़ मे फैला हुआ है.......जो की विश्व का सबसे बेहतरीन और सबसे ज्यादा आधुनिक तकनीकों से परिपूर्ण है........!!!!
भारत मे FORMUAL ONE RACES के लिए पहले ही प्रस्ताव रखा गया था.....किन्तु आज एक लम्बे अरसे के बाद इस दिन को देखने का मौका मिला है.........!!! इस से पहले बहरीन जैसे छोटे देश तक FORMULA ONE RACE का आयोजन करवा चुके हैं.......तो ऐसे मे भारत जो की विश्व की अर्थ व्यवस्था मे एक उभरता हुआ देश है.............के द्वारा इस प्रकार के आयोजन की संभावनाएं तो बढ़ ही जाती हैं.............किन्तु इस मुद्दे पर आज अनेकों प्रकार की टीका -टिपण्णी सुन ने को मिल रही हैं.......एक ओर जहाँ निजी सेक्टर इस की पैरवी कर रहा है तो दूसरी ओर अनेकों वर्ग इस की आलोचनाएँ करने मे जुटे पड़े हैं......जहाँ एक और किसान वर्ग जिसकी भूमि का अधिग्रहण कर इस रेसिंग ट्रेक को बना आया गया है........इस से कतई नाखुश नज़र आ रहा है.........उसका मानना है की इस खर्चे से हमें क्या फायदा पहुँचने वाला है...????.......दूसरी और वो जनता है जो भारत की लगभग सत्तर प्रतिशत जनसँख्या है..............ऐसे मे उसके लिए ये रेसिंग किस काम की है????...क्योंकी आज भारत मे लगभग 70 प्रतिशत जनसँख्या 25 से 30 रुपये प्रतिदिन पर जीविकोपार्जन कर रही है........ऐसे मे उनके लिए ये दो हज़ार करोड़ का खेल कहाँ तक प्रासांगिक सिद्ध होगा ????........वहीँ दूसरी ओर लोगों का मानना है की अभी तक हम 2G घोटाले से उभर कर भी नहीं आ पाए हैं और ऐसे मे एक और खेल और फिर एक और घोटाले के लिए तैयार हो जाओ......!!!!यानि की इस एक मुद्दे पर अनेको प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं !!!!
बहरहाल यदि इन सभी आलोचनाओं को एक तरफ करके देखा जाए तो आज भारत ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.......आज जब पूरा विश्व एक ग्लोबल VILLAGE का रूप अखतिआर कर चुका है....... आज भारत वैश्विक पटल पर अपनी एक अलग छाप रखने की हैसियत रखता है तो ऐसे मे एक नया और महंगा खेल भारत मे लाने का पूरा योगदान निजी सेक्टर का रहा है .....सरकार ने तो पहले ही इस से पल्ला झाड लिया था .......पर कोई बात नहीं आज भारत ने इस का एक सफल आयोजन कर लिया है..........आज भारत मे एक बड़ा तबका जिसे हम मध्यम वर्ग के नाम से जानते हैं ......उसके पास पैसा है.....किन्तु उसे खरचने के लिए हमेशा जगह ढूंढता रहता है...... ऐसे मे उससे भी अपने पैसे को खर्चा करने की जगह मिल जाएगी .......और साथ ही साथ वो संस्कृति जो की भारत मे काफी पसंद की जा रही है....जिसे हम "उपभोक्तावाद" की संस्कृति के नाम से जानते हैं को भी बढ़ावा मिलेगा......FORMULA ONE RACE ने भारतीय पर्यंटन को और रोज़गार को भी बढ़ावा दिया है.....ये माना जा रहा है की इस RACE से जो की केवल एक विशेष वर्ग के लिए है......के अलावा किसी और वर्ग के लिए भी मायने नहीं रखता है...... मे केवल ये कहना चाहूंगी की आज हम भी अपनी टीवी के सामने बैठ कर इस RACE का आनंद उठा सकते हैं.....साथ ही साथ ये टिप्पणियाँ सुन ने को भी मिल रही हैं की अबी तक टूजी स्कैम से छुटकारा तक नहीं मिल पाया है और हमारी जो छवि धूमिल हुई है.....ऐसे मे FORMULA ONE एक और !!.......ये कहने का हक किसने दिया है की यदि हम भ्रष्टाचार से ग्रसित हैं तो कुछ नया करने का अधिकार ख्हो
देते हैं....!!!!!........ जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया था वे आज तिहाड़ जेल मे देखे जा सकते हैं ....!!!
देते हैं....!!!!!........ जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया था वे आज तिहाड़ जेल मे देखे जा सकते हैं ....!!!
अंततः मै केवल ये केवल चाहूंगी की हमे इस की आलोचना की जगह इससे प्रोत्साहित करना चाहिए......ये हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित हो सकता है......तो हमे आने खेलों की तरह इसे भी प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है.....!!!!हमे इसे अपनी शुभकामनाएँ देनी चाहिएं...ताकि इस के साथ साथ देश का भविष्य भी उज्जवल हो सके......!!!1
No comments:
Post a Comment