चोर को पकड़ना कोई आसान काम नहीं होता ...लेकिन चोर को पकड़ने के बाद उसे मुजरिम करार देना उस से भी मुश्किल काम है...क्योंकि किसी भी चोर के पास मौका-इ- वारदात पर मौजूद होने को पचासों वजह होती हैं...अगर नहीं हों तो भी उसे बचने के लिए खड़े हुए वकील किस्म किस्म की दलीलें दे सकता है ..अक्सर इन दलीलों में इतना दम नहीं होता की उसे अदालत मान ले..लेकिन अभियोग पक्ष के पास भी ऐसी दलीलें कम ही होती हैं...जो अदालत स्वीकार कर ले नतीजा वही टाएँ-टाएँ फिस्स ..!!
ज़रूरत इस बात की है की मौका -ए-वारदात पर कोई ऐसा यन्त्र या उपकरण हो जो चोर के स्थान विशेष पर मौजूदगी दर्ज कर ले..और यह इतना विश्वसनीय हो की चोर ही नहीं उसे बचने के लिए खड़े वकील महोदय को भी कोई दलील न सूझे ...क्लोज़ सर्किट कैमरा इसका एक विकल्प है..लेकिन अब चोर भी इतनी चतुर और चालक हो चुके हैं की ....वे किसी जगह हाथ मारते समय सबसे पहले कैमरों पर हाथ साफ़ करते हैं...या तो वे कैमरे का लेन्से धाक देते हैं या फिर वे कैमरा भी साथ ले जाते हैं...रही बात अन्य सामानों की तो वे उसको तो ले ही जातें हैं....क्योंकि वे मूल रूप से उसी सामन को ले जाने के लिए तो सेंध लगते हैं... अब चोर इन कैमरों के प्रति सजग और सतर्क हो चले हैं ..तो ज़ाहिर है की उन्हें पकड़ने के लिए तत्पर क़ानून के रखवालों को किसी नए औज़ार की ज़रुरत है..हालाँकि जगह जगह शोधकर्ता तथा विशेशःज्ञ इस प्रकार के अनेकों उपकरणों तथा यंत्रों का परिक्षण करने में व्यस्त हैं..और अभी किसी निर्णय पर नहीं पहुंचे हैं ..लेकिन एक ऐसे ही व्यक्ति ने ऐसा एक ऐसा द्रव्य इजाद किया है जो हर तरह से सुरक्षित भी है और शत-प्रतिशत कामयाब भी भी...!!!एन हैं जनाब चार्म्स जो सेवानिवृत पुलिस अधिकारी हैं...फिलहाल इंग्लैंड में रहते हैं ...उन्होंने अपने इस इजाद को "स्मार्ट वाटर " या चतुर द्रव्य का नाम दिया है...ये एक रंगहीन .गंधहीन द्रव्य है जो ...मानवीय त्वचा के संपर्क में आते ही उस पर ऐसी छाप लगा देता है जो बड़ी मुश्किल से मिटाई जा सकती है...और कम से कम ६ महीने तो इसके निशाँ रहते ही रहते हैं...इसे दो प्रकार से प्रयोग किया जा सकता है...एक दुसरे घरेलु सामान पर स्प्रे कर दिया जाये ताकि जब चोर इन्हें छुएँ तो द्रव्य उसके हाथों में लग जाये और उसे पकडवाने में मददगार सिद्ध हो ,,,,,,,,,,,,,,दूसरा घर के दरवाजों तथा खिडकियों वगेरह पर ऐसा इंतजाम किया गया हो की जब वह चोर इनके द्वारा आए -जाये या आस -पास हो तो उस पर इन द्रव्यों का स्प्रे हो जाये और चोर गिरफ्त में लाने का पुख्ता सबूत बन जाये ..!!!!!!
फिलहाल चार्म्स महोदय ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर के बाशिंदे है और उनका ये नुस्खा पश्चिमी ऑस्ट्रलियन में कुछ खास स्थानों पर अजमाया जा चुका है...!!!पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के क्राइम कंट्रोल विभाग के प्रवक्ता ने हाल ही में बताया की जिन घरों में या स्थानों पर स्मार्ट वाटर लगे होने की संभावना थी उस क्षेत्र में चोरों की नज़र से बहुत कम रिकॉर्ड की गयी ...!!ज्यादातर चोरों ने ऐसे शहरों से दूर रहने में ही भलाई समझी...!!!!
1 comment:
bahot khoob dolly....bs aisi hi likhti reh....!!!
Post a Comment